1989 में कांग्रेस की सरकार ने उर्दू को दूसरी राज्य भाषा का दर्जा दिया,, अरशद अली
प्रयागराज 6 अक्टूबर को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद द्वारा आज जनपद प्रयागराज बक्शी बाजार स्थित कार्यालय पर शहर अध्यक्ष अरशद अली की अध्यक्षता में एक गोष्ठी कर तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी को याद करते हुए बताया कि 6 अक्टूबर 1989 को उर्दू को दूसरी राज्य भाषा का दर्जा दिया गया था। इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने उर्दू अदब से जुड़े टीचर, पत्रकार, शायर,और मदरसे के उस्ताद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष मो हसीन, महफूज अहमद, तबरेज अहमद, नफीस कुरैशी, जाहिद नेता, मुख्तार अहमद, गुलाम वारिस, फेज अहमद, मो ताहा, फिरोज खान आदि मौजूद रहे।