"ऑपरेशन एंटी चीयर्स" के अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले कुल 623 व्यक्तियों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 19.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध "ऑपरेशन एंटी चीयर्स" चलाया गया, जिसमें जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 623 लोगों को संबंधित थानों पर लाकर उनकी काउंसिलिंग की गयी तथा 34 पुलिस एक्ट व धारा 290 भादवि के अंतर्गत चालान किया गया। पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है तथा आमजनमानस मे सुरक्षा की भावना बढ़ी है ।