‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम‘‘अभियान के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजे से स्वच्छता के लिए 01 घंटे के श्रमदान के महाअभियान के तहत आज महापौर की अध्यक्षता में सदन की बैठक आहूत की गयी, जिसमें समस्त वार्डो के पार्षदगण एवं नगर आयुक्त एवं नगर निगम के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।। कार्यक्रम के तहत वृहद रूप से जनसहभागिता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमदान कर महासफाई अभियान को सफल बनाये जाने हेतु बैठक में महानगर के समस्त वार्डो में महासफाई अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का मेगा इवेन्ट भी आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। मेगा इवेन्ट के तहत रामगढताल क्षेत्र में स्थित दिग्विजय नाथ पार्क, सर्किट हाउस, चम्पा देवी पार्क, अम्बेडकर पार्क, नौका विहार एवं क्षेत्र में स्थित समस्त सार्वजनिक स्थलों एवं कालोनियों में सफाई के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर निगम, गोरखपुर के ब्राण्ड एम्बेस्डर और सांसद रविकिशन महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेगें। इसके अतिरिक्त महानगर के समस्त वार्डो में कुल 626 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में *रेलवे ट्रैक और स्टेशन, हवाई अड्डे और आसपास के क्षेत्र, सड़क के किनारे (एनएच, एसएच, स्थानीय), जल निकाय, घाट, मलिन बस्तियां, पुल के नीचे, बाजार स्थान, बैकलेन, पूजा स्थल, सार्वजनिक और निजी कार्यालयों के आसपास के क्षेत्र, पर्यटक स्थान, बस स्टैंड और टोल प्लाजा, चिड़ियाघर और वन्यजीव क्षेत्र गौशाला आवासीय क्षेत्र स्वास्थ्य संस्थान और निकटवर्ती क्षेत्र आंगनबाड़ियों के आसपास के क्षेत्र, स्कूलों और कॉलेजों के आसपास के क्षेत्रो में साफ-सफाई के अतिरिक्त जागरूकता अभियान और प्रतिज्ञा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायकगण, एवं जनता के माध्यम से श्रमदान गौशालाओं में स्वच्छता अभियान स्वतन्त्रता सेनानियों के स्मारकों एवं मूर्तियों की साफ-सफाई आदि का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल से सफलतम बनाये जाने हेतु एयरफोर्स, एम्स, विभिन्न व्यापारी संगठनों, नगर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों ने श्रमदान हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु सहमति प्रदान की है। इसके अतिरिक्त वार्डो के स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति, मोहल्ला समिति, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, लोक संस्कृति से जुडे हुए लोग एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट अपनी सहभागिता प्रस्तुत कर बापू जी की 154 वी जयन्ती के पूर्वसन्ध्या पर स्वच्छाजंलि अर्पित करेगें। बापू जी की 154वी जयन्ती के अवसर पर 26.09.2023 से 01.10.2023 तक 154 घण्टे का वृहद महासफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इस सम्पूर्ण अभियान के तहत सफाई उपरान्त एकत्रित कूडे के सफल निस्तारण हेतु आवश्यक परिवहन की व्यवस्था के साथ-साथ यह भी रणनिति बनायी गयी है, कि सफाई कार्यक्रम के उपरान्त किसी भी स्थान पर पुनः कूडा एकत्र न हो सके। साथ ही समस्त कार्यक्रम सिंगल यूज प्लास्टिक व शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता के हेतु प्रभात फेरी निकालते हुए स्वच्छता संकल्प पढ़ा जाएगा। सदन की बैठक में स्वच्छता संकल्प पढ़ा गया कि ‘‘हम नगर निगम, गोरखपुर की सदन में यह संकल्प लेते है कि हम अपने नगर , उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारत को स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु निरंतर प्रयास करेगें और उसके लिए आगामी 01 अक्टूबर को विशेष श्रमदान करेगे। यह राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी को स्वच्छांजलि होगी। हम सदन के सभी सदस्य शपथ लेतेे है कि अपने नगर एवं प्रदेश की स्वच्छता यात्रा के इस जन आन्दोलन में अपने नगर के नागरिकों एवं संस्थाओं को अधिक से अधिक जोडेंगें। हम दृढ संकल्पित होकर यह प्रतिज्ञा करते है कि अपने प्रयासों से हमारे नगर को स्वच्छ रखते हुए ‘‘हमारा स्वच्छ उत्तर प्रदेश‘‘ के सपने को साकार करेगें। बैठक के द्वारा महापौर एवं पार्षदगण द्वारा समस्त नगर वासियो, समाजसेवी संस्थाआंें, आरडबलूए के समस्त रहवासियों एवं कालोनियों एवं मुहल्लेवासियों से अपील करते हुए 01.10.2023 को प्रातः 10 बजे एक घण्टे का श्रमदान करने हेतु अनुरोध किया गया।