आज भारतीय हलधर किसान यूनियन द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष सोनू सिकरवार जी के एवं राष्ट्रीय महासचिव माननीय देशराज भगत जी के आदेश अनुसार चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर ललित कुमार जी को बनाया गया
केडी भाई युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की संतुति एवं जिला अध्यक्ष अशोक यादव मंडल जज धर्मेंद्र कुमार जी की संस्कृति पर बनाए गए उनके प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर टीटू भाई नरेंद्र कुमार राजीव कुमार मित्तल कुमार सनी भाई उदयवीर सिंह शकीरा साबिर भाई सिकंदर भाई विनोद कुमार आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बबलू और केडी भैया ने कहा है कि हमारा संगठन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है लोग प्रेम विवाह के कारण हमारे संगठन से जुड़ रहे हैं हमारे संगठन की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं हमेशा किसानों के साथ हमारा संगठन खड़ा है चाहे किस छोटा ऊंचा बड़ा हो हमारा किसान किसान है यदि कृषि प्रधान देश है यहां सबसे ज्यादा आबादी है तो किसानों की है 85% लोग यहां किसान हैं मजदूर है जिनकी आवाज भारतीय हलघर किसान यूनियन उठा रहा है और हमेशा उठाता रहेगा जहां किसानों का पसीना बहेगा वहां हमारा संगठन किसान मजदूर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उसकी समस्या को हल कर आएगा किसान संबंधित सारी योजनाएं केंद्र सरकार की योजना हो चल रही है राज्य सरकार की योजना हो सारी योजनाओं का लाभ हमारे किसान भाइयों को मिलना चाहिए यही हमारी मांग है किसान का सम्मान हमारा सम्मान किसान की आवाज हमारी आवाज