महिला ट्रैक मेंटेनर एवं महिला लोको पायलट को अनुकूल विभाग चुनने का विकल्प देने के लिए एन एफ आई आर/पी आर के एस के मांग को रेलवे बोर्ड ने स्वीकार कर जारी किया पत्र
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने एन एफ आई आर एवम रेलवेबोर्ड को धन्यवाद दिया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया
महिला ट्रैक मेंटेनर व महिला लोको पायलटों को उनके अनुकूल विभाग के चयन हेतु उन्हे एक विकल्प देने के NFIR/PRKS की माँग को रेलवे बोर्ड(नई दिल्ली) ने स्वीकार करते हुवे सभी जोन के महाप्रबंधक(का0) से --
-> उनके जोन में कार्यरत महिला ट्रैक मेंटेनर्स और महिला लोको पायलटों की संख्या।
-> महिला ट्रैक मेंटेनर्स या महिला रनिंग स्टाफ द्वारा विभाग परिवर्तन हेतु अभी तक के लंबित आवेदनों की संख्या।
अविलंब उप्लब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है,जिससे रेलवे बोर्ड संबंधीत मुद्दे पर यथाशीघ्र व उचित ऐक्शन ले सके। भारतीय
रेल में ट्रैक मेंटेनर और लोको पायलट संवर्ग में बहुत सारी महिला कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है लेकिन ट्रैक मेंटेनर और लोको पायलट का कार्य करने में महिला को तमाम परेशानियां आती हैं क्योंकि अपने हेड क्वार्टर से दूर जाकर कार्य करना होता है एवं रात्रि के समय भी ड्यूटी लगाई जाती है जिससे महिलाओं की सुरक्षा का खतरा उत्पन्न होता है।एन एफ आई आर के एजेंडा आइटम नंबर- 23/ 2015 को रेलवे बोर्ड ने स्वीकार किया है और एवं इस आशय का आदेश निर्गत किया है। महामंत्री विनोद राय ने अपने शीर्ष नेतृत्व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन एवं रेलवे बोर्ड को महिला कर्मचारियों की परेशानियों देखते हुए विभाग परिवर्तन का आदेश देने पर धन्यवाद दिया है। महामंत्री विनोद राय के साथ उनके वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आर पी भट्ट, डीके तिवारी, एस सी अवस्थी,के एम मिश्रा, कौशल कुमार सिंह, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, देवेश सिंह, अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, ए बी पांडे, हेमंत कुमार, एसके गोस्वामी, अजय त्रिपाठी ने भी एन एफ आई आर एवं रेलवे बोर्ड को धन्यवाद दिया है।