Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जन चेतना मंच के कार्यक्रमों की प्रीति कंसल व पारुल गोयल बनी संयोजक

Top Post Ad

 जन चेतना मंच के कार्यक्रमों की प्रीति कंसल व पारुल गोयल बनी संयोजक


अग्रवाल जन चेतना मंच भरपतुर की कार्यकारिणी की मीटिंग आज दिनांक 18.10.2023 बुधवार को संस्था अध्यक्ष सीए अतुल मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाराजा अग्रसेन जी का जयन्ती कार्यक्रम रविवार दिनांक 29.07.2023 को अभिनन्दन मैरिज होम पाईबाग पर आयोजित किया जायेगा व मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेंगा।

इस अवसर पर बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु रविवार दिनांक 22.10.2023 को फैंसी ड्रेस - 2 वर्ष से 7 वर्ष तक (नेचर थीम), फैशन शोे- 7 से 11 वर्ष तक, डांस- 5 से 11 वर्ष तक, डांस- 11 से 16 वर्ष तक (राजस्थान फोक), ड्रांइग-8 से 12 वर्ष तक (आॅयल पेन्ट्स), ड्रांइग-12से 16 वर्ष तक (चन्द्रयान), लडकियों एवं महिलाओं के लिये रंगोली, मेहन्दी, बन्दरवार बनाना एवं सभी वर्ग के लिये म्यूजीकल चेयर एवं अन्य गेम्स आदि अभिनन्दन मैरिज होम पर आयोजित किये जायेगें। 

तथा जिन्होने IAS, RAS,  RJS, PHD, CA/CS(Final), IIM, IIT, NEET  में चयन हुआ हो, स्नातक, स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत या 10वीं में 90 प्रतिशत, 12 वीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों या राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार में अधिकारी पद पर चयन हुआ हो या किसी क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त की हो, ऐसे अग्रवाल बन्धु अपना अंकतालिका/ प्रमाण-पत्र दिनांक 22.10.2023 दोपहर 2 बजे तक 432, सेक्टर-3, आर्शीवाद फ्लेट के पास, सीए अतुल मित्तल के कार्यालय में जमा करावें। 

इस अवसर पर नवरत्न गर्ग, अनिल अग्रवाल, हर्ष आर्य, वीरेन्द्र अग्रवाल, लोकेश सिंघल, नीतेश मित्तल, प्रीति कंसल, पारुल गोयल, अन्जू मित्तल, संध्या सिंघल, वर्षा अग्रवाल, पूनम गुप्ता व सुषमा सिंघल आदि उपस्थित रहीं।

(सीए अतुल मित्तल)

अध्यक्ष

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies