नैमिषारण्य की सफाई को लेकर एक्शन में जिलाधिकारी
संजीव कुमार जिला ब्यूरो चीफ सीतापुर।
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने अमावस्या और नवरात्रों की तैयारियों को लेकर संयुक्त रूप से नैमिषारण्य का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ललिता देवी मंदिर में कुण्ड व परिसर की सफाई में लापरवाही बरतने पर सफाई नायक नितिन को चेतावनी देते हुये का कि दो घण्टो के अदंर सफाई न होने पर नौकरी से निलंबित कर दिया जायेगा। उन्होनें अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका और जिला पंचायती राज अधिकारी को संयुक्त रूप से सफाई करवाने के निर्देशित किया। उन्होनें दुकानदारों द्वारा नालियों में पन्नी और गंदगी के लिये फटकार लगाते हुये कहा कि अपनी दुकानों के सामने सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत के सभी पोलो को चेक करवा ले ताकि कोई अप्रिय घटना न हो पाये व प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होनें पुलिस अधिकारियांे से अमावस्या व नवरात्रों में श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले रास्ते व पार्किग की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी