आज भारतीय हलधर किसान यूनियन द्वारा पिरोडा थाना जिला आगरा जिला अध्यक्ष राम अवतार वर्मा जी के नेतृत्व में उनके पक्ष में है व उदयवीर सिंह ने जो गलत भाषा का प्रयोग हमारे जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जी की ने इसलिए उसके खिलाफ आज किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मुख्य महासचिव देशराज सिंह भगत जी प्रदेश अध्यक्ष सोनू सिंह सिकरवार जी अजय चौहान जी प्रदेश की प्रवक्ता उदयवीर सिंह जी युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केडी भैया जोर-जोर से नारे लगाए किसान यूनियन जिंदाबाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी नहीं चलेगी किसान यूनियन जिंदाबाद
जिंदाबाद के आदि नारे लगाए जोर-शोर सेऔर ऋषभ यादव धर्मेंद्र कुमार रजत यादव साबिर भाई आसिम विवेक यादव भाई आदि लोग फिरोजाबाद से प्रमुख रूप में उपस्थित थे जिन्होंने राम राम अवतार की जान माल को खतरा है उनके बारे में थाने का घेराव कर कर अपनी बात रखी और कहां है कि हमारे किसान नेता का कहीं भी किसी ने अपमान किया तो बहुत बुरा होगा थाने पर जब हम सब लोग धरने पर बैठे सैकड़ो कार्यकर्ता तब वहां कई क्षेत्र की किसानों की समस्या और आई एक महिला से साडे ₹6000 ले लिए गए पेड़ काटने पर रिश्वत ली गई गरीब किसान महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया वह भी प्रमुख आधार पर उसकी भी आवाज को उपलब्ध करने का काम किया मौके पर एसीपी आए और आश्वासन देकर को समाप्त किया गया हमारी बातें पुलिस प्रशासन में मानी और कहां गलती हो गई हम क्षमा के प्रति हैं प्रदेश अध्यक्ष जी से अपनी गलती एस ओ ने स्वीकार की एस प्रकार की कोई भी पुनरावृत्ति नहीं की जाएगी हम लोग किसानों के साथ हैं पुलिस प्रशासन ने अपनी तरफ से बात रखी सभी की सहमति पर धरना समाप्त हुआ सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घर निकल गए जय जवान जय किसान माननीय धीरेन सोलंकी जिंदाबाद जिंदाबाद