परतवाड़ा बैतूल महामार्ग पर भीषण हादसा एक की घटनास्थल पर मौत दो गंभीर जख्मी
हम भारती न्यूज़ शकील खान ,सैयद गनी ,अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र,
परतवाड़ा,
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को परतवाड़ा बैतूल महामार्ग मुस्लिम कब्रिस्तान के पास दो चाकी व चार चाकी में भीषण हादसा एक की घटना स्थल पर मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल दो चाकी स्प्लेंडर क्रमांक एम 27 सीएफ 26 32 वाहन चालक परतवाड़ा आ रहा था विपरीत दिशा से आ रहे कार क्रमांक एम 13 एसी 4959, क्रमांक की मारुति स्विफ्ट कार की जोरदार धड़क होने पर परतवाड़ा यहां का मुगलईपूरा निवासी ताहेर भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई गुलजार कॉलोनी रहेवासी भुरु भाई ड्राइवर वह उस्मान भाई दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अचलपुर उप जिल्हा रुग्णालय इलाज हेतु भेजा गया उसके बाद डॉक्टरों द्वारा ताबड़तोड़ बहुत ज्यादा गंभीर अवस्था में होने से अमरावती सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु रेफर किया गया बता दे के दोनों वाहनो का धड़क हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर से दोनों वाहन पूरी तरह से सतिग्रस्त हुए हैं जिसे देखकर आने जाने वाले का दिल दहलाया इस गंभीर विषय को देखते हुए शासन से स्थित परिसर में रहने वाले सभी नागरिकों ने गतिरोधको को लगाने की मांग की है कारण कई बार परतवाड़ा बैतूल महामार्ग पर बड़े विशाल हादसे हो चुके हैं इस विशाल हादसे की जानकारी परतवाड़ा पुलिस स्टेशन को दी गई तो घटनास्थल पर तुरंत पुलिस का दल बल पहुंचा परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक श्री संदीप चव्हाण घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल का पंचनामा किया इस घटना की जांच परतवाड़ा पुलिस स्टेशन थानेदार के मार्गदर्शन में परतवाड़ा पुलिस कर्मचारियों द्वारा की जा रही है पुलिस प्रशासन द्वारा हर वक्त अभियान चलाकर जागरूकता का संदेश समस्त नागरिकों से बार-बार आव्हान किया
जाता है कि कानून के दिए हुए नियमों का पालन करें ये आपकी सुरक्षा के लिए है सड़क सुरक्षा अभियान ध्यान में रखते हुए जागरूकता के साथ अपने वाहनों को धीरे चलाएं तेज रफ्तार ना चलाएं अपने और अपने परिवार का ख्याल रखिए, अपना जीवन बहुत कीमती है जैसे कहा जाता है जान है तो जहान है,