Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पंचायत सदस्यों ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध दिया अविश्वास प्रस्ताव । कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी को दिया शपथ पत्र ।

 पंचायत सदस्यों ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध दिया अविश्वास प्रस्ताव । कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी को दिया शपथ पत्र । 


 संजीव कुमार जिला संवाददाता सीतापुर


 सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर के सभी पंचायत सदस्यों ने सौ रुपये के स्टाम्प पर अपने संयुक्त हस्ताक्षरों से एक शपथ पत्र ग्राम प्रधान गीता गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि नैमिष गुप्ता के विरुध्द जिलाधिकारी को देकर आरोप लगाया है । कि जिस तरह से ग्राम पंचायत में मतदाताओं ने अपना अमूल्य मत देकर गीता गुप्ता को ग्राम प्रधान बनाया है । उसी तरह मतदाताओं ने अपने वार्डों के विकास को लेकर हम पंचायत सदस्यों को पंचायत सदस्य बनाया है । सभी पंचायत सदस्यों का आरोप है । कि ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में पंचायत सदस्यों को नहीं बुलाया जाता है । प्रधान प्रतिनिधि व पंचायत सचिव आपस में मिलकर अवैधानिक तरीके से  सभी पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रस्ताव व कार्य  योजनाऐ पास करा लेते हैं । पंचायत सदस्यों का आरोप है । कि ग्राम पंचायत में चुनाव के बाद जब ग्राम पंचायत समिति का गठन हुआ था । तब उनके हस्ताक्षर कराए गए थे । उसके बाद से आज तक किसी भी प्रस्ताव व कार्य योजना पर उनके हस्ताक्षर नहीं कराए गए हैं । ग्राम प्रधान गीता गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि नैमिष गुप्ता पंचायत सचिव से मिलकर सभी कार्य योजनाओं पर पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रस्ताव पास करा लेते हैं । पंचायत सदस्यों के विरोध करने पर वह धमकी देते हैं । कि उनकी  उच्चाधिकारियों में अच्छी पकड़ बनी हुई है । जिससे उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकती हैं । इस लिए यहां के पंचायत सदस्य आजम शाह , राकेश कुमार , राजेश कुमार , सुहेल मिर्जा , नरगिस , उर्मिला सिंह , रामगुनी , रीता शर्मा आदि ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि की अशिष्ट भाषा  व अवैधानिक कार्य शैली से संतुष्ट नहीं है । सभी पंचायत सदस्यों ने अपने संयुक्त हस्ताक्षरों से अविश्वास प्रस्ताव का  जिलाधिकारी को एक हलफनामा देकर मांमले की जांच कराते हुए  कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies