बीपीएससी प्राथमिक शिक्षक बहाली में आलोक राज ने मारी बाजी
छपरा:- सारण में मेधा की कमी नही है, बस सही प्लेटफार्म या मंच मिलने की जरूरत है। इसे सच कर दिखाया है छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर के रहने वाले आलोक ने।बिहार लोक सेवा आयोग के तत्त्वावधान में आयोजित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए जारी रिजल्ट में छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर में रहने वाले अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी और गृहिणी बेबी तिवारी के पुत्र आलोक ने सफलता हासिल की। अधिकवक्ता दिलीप तिवारी और गृहणी बेबी तिवारी के होनहार पुत्र आलोक ने सफलता के बाद कहा कि सभी के सहयोग माता पिता के आशीर्वाद से उन्होंने यह सलफता हासिल की।आलोक ने कहा कि पिता जी और माता जी के साथ बड़े भाई अमन राज हमेशा बेहतर करने के लिये प्रेरित करते रहते है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावे बड़े भाई अमन राज, चाचा श…