पच्चीस हजार रुपये की इनामियां अभियुक्ता पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत पोखरभिटवा विजयलक्ष्मी चौधरी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बस्ती कई दिनों से घोटाले बाज पूर्व प्रधान विजयलक्ष्मी की तलाश कर रही थी एसटीएफ पुलिस, एसटीएफ पुलिस को मिली कामयाबी अभियुक्ता गिरफ्तार।
08 महीनों से अभियुक्ता चल रही थी फरार,मुंडेरवा बाजार से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
बुधवार को शाम 4: 45 पर राजमणि चौधरी के घर के पास से एसटीएफ और थानाध्यक्ष वाल्टरगंज ने अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।
बहुचर्चित ग्राम पंचायत पोखरभिटवा विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर में हुए घोटाले के संबंध में पूर्व प्रधान है दोषी,सरकारी धन के गबन संबंध में थाना वाल्टरगंज में यफ आई आर दर्ज।