गोरखपुर एयरपोर्ट से लेकर देवरिया तक मचा रहा सपा कार्यकर्ताओं का उत्पात
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर जहां एक ओर देवरिया घटना के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दौरा किया गया इस पर उनके कार्यकर्ताओं को संभालने के लिए गोरखपुर और देवरिया पुलिस के पसीने छूट गए। गोरखपुर एयरपोर्ट से सटा हुआ संवेदनशील हवाई अड्डा है जहां पर सीमित और पहले से निर्धारित लोगों के ही जाने के अनुमति होती है यह पूरी तरीके से वायुसेना द्वारा निषिद्ध क्षेत्र है लेकिन आज अखिलेश यादव के आने पर सारे नियमों के धज्जियां उड़ा दी गई और कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन द्वारा लाख समझाने के बाद भी जबरन भारी संख्या में एयरपोर्ट के अंदर घुसने लगे। भारी उथल पुथल के बाद उनको रोकने के लिए पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी। इसके साथ ही देवरिया स्थित घटनास्थल को पूरी तरीके से छावनी में बदल गया तथा इसके बावजूद उन्मादी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन के द्वारा लगाए गए 144 धारा का खुलेआम उल्लंघन किया जाता रहा। प्रेमचंद यादव के घर के पास लगे पुलिस बल के साथ मारपीट मारपीट किया गया जिससे लाठी भाजनी पड़ी। गांव के घटनास्थल तथा प्रेमचंद यादव के घर के आसपास खड़ी धान की सारी फसल कार्यकर्ताओं द्वारा रौद डाला गया तथा उनको हटाने में पुलिस पीछे भागती रही। देवरिया में कई जगह लाठियां चलानी पड़ी तथा अफरा तफरी का माहौल बना रहा। स्थिति तब अधिक बिगड़ गई जब पुलिस वालों के साथ धक्का मुक्की की गई तथा वर्दी तक फट गए। सीओ के नेम प्लेट को खींचकर तोड़ दिया गया मौके पर मौजूद एसपी सिटी और एएसपी ट्रैफिक के साथ बदसलूकी की गई। पूरे गहमागहमी में अखिलेश यादव के जाने के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी। इस संबंध मे बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने में कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।