हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
परसा टोला से बकरी चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के परसा टोला से बकरी चोरी कर भाग रहे तीन चोरो को ग्रामीणों पकड़कर पुलिस सौप दिया, पकडे गए चोर सोनपुर थाना क्षेत्र के साहपुर निवासी रौशन कुमार व जैतीया निवासी कृष्णा कुमार व मिथुन कुमार बताए जाते है। इस मामले मे बकरी मालिक परसा टोला निवासी ईरफान के द्वारा तीनों पकड़े गए चोर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गरखा थाना अध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर तीनों चोरों को जेल भेज दिया गया।