प्रयागराज से शकील खान की रिपोर्ट
प्रयागराज यमुना पार नैनी क्षेत्र शरदीय नवरात्र और दशहरा को लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना नैनी कमिश्नरेट क्षेत्रगत डीसीपी आईपीएस श्रीमान अभिनव त्यागी जी एवं एसपी करछना श्री अजीत सिंह चौहान नैनी थाना अपराध निरीक्षक श्री साजिद अली खां एग्रीकल्चर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल एवं समस्त चौकी इंचार्ज व पुलिस बल के साथ मेवालाल बगिया स्टेशन रोड नैनी बाजार शंकर ढाल क्षेत्रों में पैदल इशरत कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया वो सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये