कोटेदार ने चौपाल में ग्रामीणों को दी धमकी
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र में विकासखंड जंगल कौड़िया के ग्राम पंचायत कुसहरा में ग्रामीण चौपाल का आयोजन एडीओ आईएसबी डॉ0 शरद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में अधिकारी को अवगत कराया। कुसहरा में10 किसान सम्मान निधि 6 पेंशन 10आवास और जोरो सोरों पर राशन कार्ड का मुद्दा छाया रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जिस व्यक्ति के पास चार पहिया वाहन है सरकारी पेंशन धारक हैं और मानक से ज्यादातर खेती है जो अपात्र है उसे पात्रता की सूची में सम्मिलित किया गया है। ग्रामीणों के शिकायत पर चौपाल में उलझते हुए कोटेदार ने धमकी देते हुए कहा कि कोटा मेरा है मै अपने मर्जी से चलाऊंगा जिसको जो कहना और करना हो कर ले। इस दौरान पंचायती राज प्रधान संघ अध्यक्ष जंगल कौड़िया व प्रधान कुसहरा राम भोला सिंह ग्राम सचिव प्रिया साहनी लेखपाल रीना भारती पंचायत सहायक ज्योति सिंह पंचायत मित्र रवि सिंह किसान सहायक संजय कुमार गौतम गिरधर सिंह ,मनोज सिंह, जंगबहादुर सिंह, हरिहर यादव, उदय राज प्रजापति, राम शुभग निषाद, प्रयाग देव सिंह, चंद्रभान यादव, राजमान गौड़ सहित गांव के महिला पुरुष व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।