आज रविवार दिनांक 22.10.2023 को स्थानीय अभिनंदन मैरिज होम में अग्रवाल जन चेतना मंच के अध्यक्ष सीए अतुल मित्तल के निर्देशन में अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई l
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता अग्रवाल व श्रीमती निशा अग्रवाल (हरी इंडस्टरीज ) द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया !
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व स्मृति चिन्ह कार्यक्रम की संयोजक प्रीति कंसल पारुल गोयल अंजू मित्तल वी अलका मित्तल द्वारा किया गया !
अपनी उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज के ऐसे कार्यक्रमों में समाज के बच्चे प्रोत्साहित होते हैं व बच्चों में जागरूकता आती है!
प्रतियोगिता में लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया व बड़ी उत्साह उमंग के साथ प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी प्रस्तुत की!
प्रतियोगिता में फैंसी ड्रेस फैशन शो डांस ड्राइंग बंदनवार बनाना रंगोली मेहंदी फन गेम म्यूजिकल चेयर इत्यादि रही !
इन प्रतियोगियों का व जिन्होंने कक्षा 10 में 90% कक्षा 12 में 85 प्रतिशत व स्नातक स्नातकोत्तर में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं 29.10.2023 को सम्मानित किया जाएगा!
इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका सक्षम अग्रवाल भावना अग्रवाल अंशु गोयल रही !
कार्यक्रम में संस्था संरक्षण नवरत्न गर्ग व उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व महामंत्री हर्ष आर्य निशा गोयल सुषमा गोयल विवेक मित्तल लोकेश गुप्ता रोहित गोयल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन किया !
कार्यक्रम में राजेंद्र गोयल दीप्ति कंसल वर्षा अग्रवाल सुषमा सिंघल द्वारा बच्चों के रजिस्ट्रेशन व नाश्ते की व्यवस्था की गई !
कार्यक्रम में योगिता मित्तल तन्वी मित्तल पूजा अग्रवाल भावना अग्रवाल सक्षम अग्रवाल पूनम गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रही उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व हर्ष आर्य ने संचालक व आभार व्यक्त किया !
सादर
सी ए अतुल मित्तल
9414023610