हम भारती न्यूज़
झूठ का पर्दा हटाने सच्चाई का साथ देने शकील खान विनय गुप्ता की रिपोर्ट
संगम क्षेत्र से गुम हुआ 01 बैग जिसमें रखे 50,000 रूपये नकद, ज्वैलरी (पीली धातु) व 03 मोबाइल फोन थाना दारागंज पुलिस व सर्विलांस सेल नगर के संयुक्त प्रयास से बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया
भुवनेश कुमार सिंह पुत्र सूर्यलाल निवासी ग्राम चिरांव थाना कोरांव जनपद प्रयागराज का बैग जिसमें रखे 50,000 रूपये नकद, ज्वैलरी (पीली धातु) व 02 मोबाइल फोन तथा 2. आवेदक श्री सन्तोष कुमार तिवारी पुत्र रमापति तिवारी निवासी 54/22बी चर्च लेन एलेनगंज थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज का 01 मोबाइल फोन संगम क्षेत्र से गुम हो गया था । जिसकी सूचना आवेदकों द्वारा थाना दारागंज पुलिस को दी गयी, जिस पर थाना दारागंज पुलिस व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक श्री भुवनेश कुमार सिंह उपरोक्त का गुम हुआ 01 बैग जिसमें रखे 50,000 रूपये नकद, ज्वैलरी (पीली धातु) व 02 मोबाइल फोन तथा आवेदक श्री सन्तोष कुमार तिवारी उपरोक्त का गुम हुआ 01 मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । गुम हुए सामान को वापस पाकर आवेदकों के चेहरे खिल उठे और उनके द्वारा थाना दारागंज पुलिस व सर्विलांस सेल नगर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम
प्र0नि0 बृज किशोर गौतम, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज म0उ0नि0 विनीता पटेल, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध घाट थाना दारागंज, कमिश्नरेट प्रयागराज कम्प्यूटर आपरेटर वैभव प्रताप सिंह, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागरा कां0 रंजीत सिंह, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज सर्विलांस सेल टीम नगर जोन कमिश्नरेट प्रयागराज ।