हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)20 नवंबर 2023*
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने तहसील गुन्नौर के विकासखंड रजपुरा के ग्राम सिसौना डांडा में जिला पंचायत संभल के द्वारा दिनांक 23 नवंबर 2023 से लगाए जाने वाले श्री गंगा मेला सिसौना डांडा 2023 का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण करते समय वॉच टावर एवं मजबूत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर ही गोताखोरों के माध्यम से गहराई का जायजा लिया उन्होंने कहा कि जहां-जहां अधिक गहराई है वहां चेतावनी प्रदर्शित की जाए जिससे श्रद्धालु अधिक गहराई में ना जाएं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।