आटो-रिक्शा में छूटा ₹50,000/ नगद व अन्य सामान सहित बैग बरामद कर पीड़िता को किया गया सुपुर्द
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर दिनांक 18.11.2023 आटो रिक्शा से यात्रा करते समय एक छात्रा का बैग भूलवश ऑटो में छूट गया था। बैग में ₹50,000 नगद, घड़ी व कुछ कपड़े थे । इसके संबंध में पीड़िता द्वारा यातायात पुलिस को सूचना दी गयी थी । यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें ITMS कंट्रोल रूम को उक्त के संबंध में सूचना दी गयी ITMS कंट्रोल रूम में नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा ITMS के कैमरों की मदद से रिक्शा का पता लगाया गया और नगद सहित सारा सामान बरामद कर आज दिनांक 20.11.2023 को सम्बन्धित को नगद सहित सारा सामान सुपुर्द किया गया । पीड़िता द्वारा यातायात पुलिस की सराहना की गई ।