रन फॉर यूनिटी में बालिकाओं में खुशबू निषाद प्रथम बालको में गौरव निषाद प्रथम रहे
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर । सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर गोरखपुर एनसीसी ग्रुप के एनसीसी कैडेट द्वारा रन फॉर यूनिटी रीजनल स्टेडियम से एडीजी जोन अखिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 5 किलोमीटर दौड़ समापन दिग्विजय नाथ पार्क में हुआ जहां महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने उत्साह वर्धन किया ।रन फार यूनिटी में बालिकाओं में खुशबू निषाद प्रथम नगिता राजभर सेकंड संजू यादव थर्ड रजनी 4th गीतांजलि सिंह पांचवा स्थान प्राप्त की वही बालकों में गौरव निषाद फर्स्ट बृजेश यादव सेकंड सत्यम यादव थर्ड शिवम कुमार फोर्थ राघवेंद्र यादव पांचवा स्थान प्राप्त किया महापौर ने शपथ दिलाई। इस दौरान ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत कर्नल बीके शर्मा लेफ्टिनेंट कर्नल के बी चंद लिप्टन कर्नल बीपीएस पटियाला कर्नल डीके सिंह प्रवर्तन सहित जेसीओ एनसीओ मौजूद रहे।