आईजीआरएस निस्तारण में सीओ कैंट मानुष पारिक फिर टॉप पर, सीओ चौरीचौरा योगेन्द्र सिंह दूसरा स्थान ,कैम्पियरगंज, खजनी, बांसगांव, गोरखनाथ, गोला व कोतवाली का भी सौ प्रतिशत रहा रिकॉर्ड
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। सीओ/एएसपी कैंट आईपीएस मानुष पारीक ने अक्टूबर माह में आईजीआरएस निस्तारण में जिले को टॉप करके सूची में पहला स्थान बनाया है। सीओ कैम्पियरगंज, खजनी, बांसगांव, गोरखनाथ व सीओ गोरखनाथ, गोला, कोतवाली, चौरीचौरा सर्किल ने भी बनाया टॉप की सूची में स्थान बनाया है। चौरीचौरा में सीओ रहते मानुष पारिक निस्तारण में सबसे आगे रहे है। पूर्व के कई माह के रिकॉर्ड में उन्होंने चौरीचौरा सर्किल को टॉप पर रखा था। अब वह कैंट सर्किल को भी लगातार दूसरे माह टॉप पर बनाने में सफल रहे। अक्टूबर माह के निस्तारण में कैंट सर्किल को पहला स्थान दिलाया है।
