*हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी के द्वारा विकासखंड बहजोई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहापुर पट्टी असालत का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*
अनुपस्थित अनुदेशकों के एक दिन का वेतन काटने एवं विभागीय कार्रवाई करने के दिए निर्देश
संभल (बहजोई) 6 नवंबर 2023
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा विकासखंड बहजोई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहापुर पट्टी असालत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्रों की उपस्थिति पंजिका तथा मिड डे मील पंजिका का निरीक्षण किया। तथा निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका श्रीमती दीपिका सिंघल एवं खुशबू रस्तोगी उपस्थित मिलीं।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में अनुपस्थित अनुदेशक मौहम्मद सरफराज एवं ब्रहमपाल सिंह का एक दिन का वेतन काटने एवं विभागीय कार्रवाई संज्ञान में लाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कक्षा 7 के बच्चों से हिंदी विषय के पाठ को पढ़वाया बच्चों के द्वारा वाक्य पूरी तरह से ना पढ पाने पर शिक्षकों की लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी बहजोई को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय की बाउंड्री वॉल एवं मुख्य द्वार की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही कराया जाए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।