सभी आम और खास के लिए खुला इमामबाड़ा स्टेट का गेट
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर में भूकंप के झटके महसूस होने पर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन अदनान फारूक अली शाह के आदेश पर आम आदमी के लिए इमामबाड़ा का पूरब और दक्षिणी गेट को खोल दिया गया है सूचना पर माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान भी मोहल्ले में निकाल कर लोगों का हाल-चाल जाना। सैयद शहाब ने कहा कि सभी आम व खास के लिए इमामबाड़ा का गेट खुला हुआ है।
पिछली बार भी भूकंप का झटका महसूस होने पर इमामबाड़ा स्टेट का सभी गेट खोल दिया गया था