पांच दिवसीय हैंडी क्राफ्ट मेला सिडबी द्वारा प्रारंभ
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर हस्तशिल्प पांच दिवसीय मेला का आयोजन विष्णु मंदिर के सामने निकट परिवार ज्वैलर्स प्रथम ताल मेडिकल कॉलेज रोड गोरखपुर में आरंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक नगर आयुक्त मणिभूषण त्रिपाठी ने अपनी गरिमामयी उपस्थति से मेले की शान बढ़ाई तथा महिला कारीगरों को प्रेरित भी किया। आज से 9 नवंबर तक चलने वाले इस मेले को सिडबी-भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वार प्रयोजीत हैंडी क्राफ्ट मेला का आयोजन किया
गया है जिसमें विशेष अतिथि के रूप में सिडबी गोरखपुर शाखा के प्रबंधक कुमार अवे चंद्रा मौजूद रहे, तथा मेले का संपूर्ण आयोजना शकुंतला सेवा संस्थान द्वारा किया गया है।
मेले का आयोजक सचिव मिस अनु सिंह ने बताया कि मेले में विविध प्रकार के सामान जैसे पूजा की सामग्री, अचार, पापड़ से लेकर कपड़े, मिट्टी के सामान वह अन्य आदर्श वास्तुएं मौजूद हैं जो केवल महिला उद्यमियों द्वारा प्रेरित हैं। मेले में कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं है, इसलिए आम जनमानस से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आकर मेले की शोभा बढ़ाएँ।