गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग
पीपीगंज क्षेत्र के चिउटहवां के पास टैम्पो सवार यात्री से बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर छीनीं मोबाइल।
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर शनिवार को एक टैम्पो सवार यात्री की मोबाइल को एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल को छीन कर फरार हो गए। जब तक कि यात्री कुछ समझ पाता बाइक सवार दोनों युवक आंखों से ओझल हो गये। घटना देर शाम करीब 6:30बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार महावनखोर निवासी राकेश मिश्रा गोरखपुर में निजी काम करते हैं और वह रोजाना सुबह और शाम टैम्पो से आते जाते हैं शनिवार को भी वह एक टैम्पो से घर के लिए शाम को निकले टैम्पो जैसे ही चिउटहवां पुल से निकला कि तेज रफ्तार में एक बाइक पर सवार दो युवक टैम्पो के दायें तरफ ओवरटेक करते हुए निकलने लगे इसी बीच बाइक पर सवार दूसरे युवक ने झपट्टा मारकर टैम्पो में आगे की दायीं सीट पर बैठे राकेश मिश्रा के मोबाइल फोन को छीन कर तेजी से भाग निकले। राकेश मिश्रा ने थानेदार पीपीगंज के सीयूजी नंबर पर काल कर घटना की सूचना दे दी है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष टीजे सिंह ने कहा कि जंगल कौड़ियां चौकी प्रभारी को तत्काल घटना के सम्बन्ध में लगा दिया गया है।