एनकाउंटर स्पेसलिस्ट अमित शर्मा को मिली पिपराईच थाने की कमान
तीन निरीक्षकों को मिली थानों की जिम्मेदारी, 4 उपनिरीक्षको का बदला कार्यक्षेत्र
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दीपावली से पहले ग़ैरजनपद से आये तीन निरीक्षको को थानों के प्रभार दिया तो वही 4 उप निरीक्षको के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें दूसरे थानों की कमान सौंपी है।
सोमवार को हुए इस रद्दोबदल में सबसे अहम तैनाती कुशीनगर जनपद से आये निरीक्षक अमित शर्मा की मानी जा रही है।
बताते चलें कि इंस्पेक्टर अमित को पुलिस विभाग में एनकाउंटर स्पेसलिस्ट के रूप में जाना जाता है।
कुशीनगर में पशु तस्करों समेत अन्य अपराधियो को अपनी गोली का निशाना बनाने वाले अमित शर्मा को पिपराइच थाने का प्रभारी बनाया गया।
बताते चलें कि पिपराइच गोरखपुर जनपद के संवेदनशील थानों में से एक है जिसकी सीमा कुशीनगर जनपद से भी मिली हैं। इस क्षेत्र में खनन माफियाओं और पशु तस्करों का खासा आतंक है।
