कूटरचित दस्तावेज के द्वारा धोखाधडी कर अवैध बैनामा कराने के आरोप मे एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधडी संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के मार्गदर्शन मे,सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी रामगढ़ताल के नेतृत्व में, उ0नि0 कमलेश कुमार यादव मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 12/23 धारा 419 /420 /467 /468/ 471/406/506/120 बी भादवि थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रवीण पुत्र स्व0 ईश्वरचन्द्र नि0 406/3 मियां बाजार उत्तरी थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर स्थायी पता कस्बा मेहदावल थाना मेहदावल जिला संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि अभियुक्तगण द्वारा वास्तविक भूमि स्वामिनी के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ा करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि का बैनामा करा लिया गया, तत्पश्चता वादी मुकदमा को कूट रचित दस्तावेज कराकर उक्त भूमि को बेच दिया गया था । अभियुक्तगण द्वारा उक्त बैनामे के नाम पर वादी मुकदमा द्वारा भिन्न भिन्न तिथियों में मोटी रकम लिया गया है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर ।
2. उ0नि0 कमलेश कुमार यादव चौकी प्रभारी आजादनगर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. का0 सोनू सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4. का0 विनीत सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर