पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भंडार डिपो शाखा की बैठक पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक का प्रमुख मुद्दा एनपीएस रद्द करना तथा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना रहा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर (PRKS) भंडार डिपो शाखा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में (PRKS) के केंद्रीय पदाधिकारी भंडार डिपो शाखा के पदाधिकारी तथा सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम बनारस से पधारे कार्यकारी अध्यक्ष एवं जोनल सचिव एनएफआईआर श्री रमेश मिश्रा तथा मदन मुरारी मिश्रा जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री विनोद राय ने कहा कि आज हम सभी का प्रमुख उद्देश्य नई पेंशन योजना को रद्द करवा कर पुरानी पेंशन योजना बहाली करवाने का है। इसलिए हमें नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के बताएं निर्देशों के अनुसार मीटिंग, धरना, सभा तथा 21 एवं 22 नवंबर को आयोजित सीक्रेट वैलेट का आयोजन करना है। उन्होंने सभी कर्मचारियों का आह्वान किया कि सीक्रेट वैलेट में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकार को यह संदेश दें कि हम सभी नई पेंशन योजना के विरोध में हैं तथा पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु संघर्षरत हैं। अपने संबोधन में श्री रमेश मिश्रा ने कहा की हम सभी एक रहकर यदि नई पेंशन योजना का विरोध करेंगे तभी सरकार चेतेगी और हमें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल पाएगा। संयुक्त महामंत्री श्री एक सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को एनपीएस की कमियों के बारे में बताना है तभी कर्मचारी एनपीएस के खामियों के प्रति जागरूक होंगे और विरोध का स्वर और बुलंद होगा। केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री मनोज द्विवेदी ने एनपीएस की कमियों पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री डीके तिवारी, आर पी भट्ट, एस सी अवस्थी, कौशल कुमार सिंह, के एम मिश्रा, ओ पी सिंह, दीपक चौधरी, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, सूरज गुप्ता, अजय त्रिपाठी, ए बी पांडे, अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, एवं भंडार डिपो शाखा के श्री पंकज श्रीवास्तव, कौशल कुमार तिवारी, दीपेंद्र कुमार अग्रहरि, मुकेश कुमार, बलराम कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विनोद चौरसिया, तारकेश्वर यादव, शैलेंद्र कुमार, संजय कुमार, ऋषिकेश, पवन कुमार यादव, संजय कुमार, आशीष पांडे, विनोद कुमार शुक्ला, राजेंद्र यादव, दिनेश शर्मा, सत्यम पांडे, शुभम इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे।