इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर में तकनीक एवं प्रबन्ध के छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर में तकनीक एवं प्रबंधन के छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में प्रबंधन के छात्रों को संबोधित करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर डी. पांडे ने कहां की कि हम लोग जीवन में हर पल खुशी पाना चाहते हैं और उसके लिए हम लोग वही काम करते हैं जो हमको ख़ुशी दे सके | उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन मे आपको जो भी मौका मिले उसको मन से स्वीकार करे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे | हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित करके ही कोई कार्य शुरू करे अन्यथा आप को अपनी इच्छा के अनुसार परिणाम प्राप्त नही होगा | दूसरे सत्र मे इंजीनियरिंग के छात्रों को सम्बोधित करते हुए रिक्रूटर टीएजी के प्रतिनिधि रोहित राय और अन्विता अग्रवाल ने आज के तकनीकी क्षेत्र के हो रहे परिवर्तन के अंतर्गत एक विश्वस्तरीय कोडिंग कांटेस्ट कोड वीटा के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया | यह प्रतियोगिता पिछले 11 वर्षो से चल रही हैं और छात्र इसमें प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं |
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को अपने आतंरिक विकास के साथ - साथ वाह्य विकास करने बहुत ही लाभदायक साबित होगा | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, प्लेसमेंट हेड आशीष सिंह, पियूष उपाध्याय, डॉ मनोज मिश्रा, प्रदीप कुमार चौधरी, अनुराग श्रीवास्तव, संतोष कुमार शर्मा, प्रियम्बदा सिंह, गरिमा मिश्रा, सीमा रानी आदि लोग मौजूद रहे |