ब्रेकिंग न्यूज़ एटा लकड़ी के ठेकेदारों की खुलेआम दबंगई
यह मामला थाना आवागढ़ का है जहां पर अवैध लकड़ी का कारोबार खुलेआम चल रहा है जो की ठेकेदार खुलेआम थाने के सामने से लेजाता नजर आ रहा ठेकेदार अपनी दबंगई से हरे पेड़ों का कटाई का बड़े जोर के साथ कर रहा है थाना अवागढ़ पुलिस व वन विभाग मोन है क्योंकि ठेकेदार का कहना है कि थाने से सठघाट करके महीना दारी देकर खुले आम हरे पेड़ों का कटान करता है और ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर हरे पेड़ों की थाने सामने होकर निकालकर आरा मशीन जो की थाने के सामने है उस पर सप्लाई कर रहा है थाना पुलिस कोई भी लकड़ी के ठेकेदार भूरे पर कारवाई नहीं करती क्योंकि भूरे पुलिस की मिली भगत से खुलेआम लकड़ी का कार्य कर रहा है अब देखना है कि शासन प्रशासन लकड़ी के ठेकेदार भूरे के प्रति क्या कानूनी कार्रवाई करते हैं
संवाददाता वीर बहादुर वीरू की खास रिपोर्ट