हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद सम्भल तहसील- चन्दौसी (तहसील दिवस) एवं स्कूलों पर स्वावलंबन कैम्प का आयोजन
जनपद सम्भल- जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी जनपद सम्भल के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना व मिशन शक्ति फेस 4.0 के अंतर्गत छात्राओ के सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा शिक्षा आदि के जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 06.11.2023 को राजकीय इण्टर कालेज एवं शान्ती देवी इण्टर कालेज भिरावटी वि0ख0 रजपुरा में आरती त्रिवेदी परामर्शदाता और कमल मौर्य आउटरीच कार्यकर्ता द्वारा तथा आंगनबाड़ी केन्द्र- नगला गुन्नौर में तेजपाल सिंह संरक्षण अधिकारी द्वारा, आर0एस0 इण्टर कालेज एवं शान्ती देवी स्मारक इंण्टर कालेज, खिरनी मुईद्दीन वि0ख0 पवांसा में श्वेता भटनागर सह विधि परिवीक्षा अधिकारी और राकेश चतुर्थ श्रेणी द्वारा बाल संरक्षण, बाल विवाह, बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतिओं को खत्म करने के लिए तथा साथ ही बाल एवं महिलाओं के हितार्थ चलायी जा रही विभागीय योजनाओं यथा निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मिशन शक्ति फेस-4 के अन्तर्गत दत्तक ग्रहण एवं ‘हर बच्चे हेतु परिवार‘ अभियान, वन-स्टॉप सेन्टर तथा बच्चों को हेल्पलाइन नंबर (24x7) 108 1090, 1098, 181, 1076 आदि के सम्बन्ध में के सम्बन्ध में बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं को जानकारी दी गयी।
(चन्द्रभूषण)
जिला प्रोबेशन अधिकारी
जनपद सम्भल।