चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष चिलुआताल के नेतृत्व में उ0नि0 ज्योति नरायण तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 749/2023 धारा 457,380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. टकलू उर्फ शिवा पुत्र राजेश गौड़ निवासी पनिका बाजार थाना मईल जनपद देवरिया 2. विशाल चौहान पुत्र गब्बू चौहान निवासी जतेपुर उत्तरी कृष्णा नगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद लेपटाप सिल्वर कलर HP कंपनी, एक अदद एलसीडी विड़ोयोकान 32 इंच , एक अदद प्रिंटर एप्सन कंपनी का , एक अदद हार्ड डिस्क CCTV CP प्लस , एक अदद माउस PRID कंपनी का , एक अदद वाई फाई ZOEL का , एक अदद सेंडिंग परफेक्ट सिग्नल ZOEL का , एक अदद कूलर सिम्फनी कंपनी का व एक झोले में नगद 2745 (दो हजार सात सौ पैतालीस रूपया ) सिक्के को बरामद किया गया है । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्त गण द्वारा वादी के ऑफिस का ताला काटकर आफिस का लेपटाप ,प्रिन्टर ,कूलर ,एलसीडी , सीसीटीवी का हार्ड डिस्क व नगदी 13500/- रुपया चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा 749/2023 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी की टीम-
1.उ0नि0 ज्योति नरायण तिवारी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. का0 मनीष यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3. का0 राहुल कुमार द्वितीय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4. का0 दीपक कुमार प्रथम थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
5. का0 सुरजीत कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर