15 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 किलो यूरिया व 800 ग्राम नौसादर के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से शराब बनाने का उपकरण एवं घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कूटी बरामद
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अवैध शराब की ब्रिकी एवं निष्कर्षण पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक बांसगांव के नेतृत्व में उ0नि0 धर्मेन्द्र सोनी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त मुन्ना पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी गोहली बसंत थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को 15 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 किलो यूरिया व 800 ग्राम नौसादर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक की बाल्टी मय ढक्कन बन्द ,08 अदद पतिली एल्युमिनियम ,एक अदद पतीला एल्युमिनियम ,08 अदद टीन ऊपर से कटे हुए ,02 अदद प्लास्टिक की बाल्टी 20 लीटर, 03 अदद ड्रम प्लास्टिक 50 लीटर, 30 अदद प्लास्टिक के डब्बे 15 लीटर, 08 अदद हीटर मय तार, 01 अदद ठेला ,एक पहियेदार लोहा का , 05 अदद बोरा गुड़ वजन लगभग एक कुन्तल , एक अदद प्लास्टिक बोरा फिटकरी वजन करीब 25 कि.ग्रा., नौसादर 800 ग्राम, यूरिया 2kg व घटना में प्रयुक्त एक अदद स्कूटी रजि0 न0 UP53ED8130 को बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-792/2023 धारा 60,72 EX ACT व 272 भादवि पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 धर्मेन्द्र सोनी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 नन्दलाल यादव थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
3. का0 देवेश वर्मा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
4. का0 चन्दन प्रसाद थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
5. का0 विकाश कुमार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
6. का0 विजय यादव थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर