यातायात नियमों का अनुपालन न करने एवं तेज गति से नगर क्षेत्र में वाहन चलाने वाले 07 अदद डम्फर व 01 अदद टीपर, 02 अदद ट्रैक्टर पावरटेक कुल 10 अदद अंतर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा नगर क्षेत्र में तेज गति व नशे की हालत में वाहन चलाने वाले पर अंकुश लगाने के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट द्वारा थाना कैण्ट पुलिस के साथ पैडलेगंज चौराहे पर उपस्थित रहकर तेज रफ्तार से आने जाने वाले भारी वाहनों को रोककर लगातार रात्रि में संघन चेकिंग करायी जा रही है । जिसके क्रम में वाहन/चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 10 अदद डम्फर वाहनो को सीज कराया गया ।
कार्यवाही/सीज- मिट्टी लदे हुए 07 अदद डम्फर व 01 अदद टीपर दो अदद टैक्टर कुल 10 अदद चालानी रिपोर्ट अंतर्गत धारा 207 एमवीएक्ट
वाहन चालकों के नाम व पता–
1. डम्फर UP53DT8406 -चालक विनीत यादव पुत्र कृष्ण मोहन यादव निवासी चिलविलवा बलाइन टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
2. डम्फर UP95T4093 -चालक अनिल भारती पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम छोटी चखनी थाना सुरौली जनपद देवरिया
3. डम्फर UP53JT671- चालक राजन यादव पुत्र नेबूलाल यादव निवासी रामकोठा थाना गगहा जनपद गोरखपुर
4. डम्फर UP53FT5183- चालक शिवम निषाद पुत्र गंगा सागर निषाद निवासी करमहिया टोला सिक्टौर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
5. चालक- राम ललित पुत्र मुंशी निवासी कुमौर थाना गीडा जनपद गोरखपुर
6. डम्फर UP53FT4875 -चालक चुनमुन पुत्र गाजर निवासी जमगल सुभान अली थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर मो0नं0-
7. डम्फर UP 53 DT 6428 चालक रामरक्षा मौर्या पुत्र श्रीराम निवासी सोनाली विदली थाना रामगढताल गोरखपुर ,
8. डम्फर UP53DT 6582 चालक प्रदुम्म सिंह पुत्र दिनेश चौधरी नि0 लसडी बाजार थाना रामगढताल गोरखपुर ,
09. ट्रैक्टर पावरटेक बिना नं0 चेचिस न0 T053548897BK चालक विशाल पासवान पुत्र अजय पासवान 0 सेमरा कोल थाना बेलिपार जनपद गोरखपुर मो0न0 9240928875 ,
10. ट्रैक्टर पावरटेक बिना नं0 चेचिस न0 T053516989HJ चालक विघासागर कुशवाहा पुत्र जोगेश्वर नि0 बेलिया बाबू थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज