ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
नव-वर्ष 2024 के आगमन पर दिनांक 31.12.2023/01.01.2024 को शहर क्षेत्र गोरखपुर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के लिये खुलने वाली नो-इन्ट्री समय 22.00 बजे के बजाय दिनांक 01.01.2024 को प्रातः 02.00 बजे खुलेगी । महानगर क्षेत्र में समुचित यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये वाहनो का डायवर्जन/प्रतिबन्ध निम्न प्रकार प्रस्तावित किया गया है-
1- सहजनवां से नौसढ़ की तरफ आने वाले समस्त भारी माल वाहक जो शहर क्षेत्र में प्रवेश करेगी। वह वाहन दिनांक 01.01.2024 को प्रातः 02.00 बजे से प्रवेश करेगी ।
2- वाराणसी/बड़हलगंज की तरफ से नौसड़ आने वाले समस्त भारी माल वाहक जो शहर क्षेत्र में प्रवेश करेगी। वह वाहन दिनांक 01.01.2024 को प्रातः 02.00 बजे से प्रवेश करेगी ।
3- देवरिया की तरफ से कूडाघाट की तरफ आने वाले भारी वाहन (आयल टैंकर, गैस टैंकर एवं अन्य कार्मिशियल वाहन) कूड़ाघाट जो शहर क्षेत्र में प्रवेश करेगी। वह वाहन दिनांक 01.01.2024 को प्रातः 02.00 बजे से प्रवेश करेगी ।
4- फरेन्दा से बरगदवां की ओर से आने वाले भारी माल वाहक जो शहर क्षेत्र में प्रवेश करेगी। वह वाहन दिनांक 01.01.2024 को प्रातः 02.00 बजे से प्रवेश करेगी ।
5- कुशीनगर से कूडाघाट की तरफ आने वाले भारी वाहन (आयल टैंकर, गैस टैंकर एवं अन्य कार्मिशियल वाहन) कूड़ाघाट जो शहर क्षेत्र में प्रवेश करेगी। वह वाहन दिनांक 01.01.2024 को प्रातः 02.00 बजे से प्रवेश करेगी ।
6- महराजगंज से खजान्ची की ओर से आने वाले भारी माल वाहक जो शहर क्षेत्र में प्रवेश करेगी। वह वाहन दिनांक 01.01.2024 को प्रातः 02.00 बजे से प्रवेश करेगी ।
7- पिपराइच से पादरी की ओर से आने वाले भारी माल वाहक जो शहर क्षेत्र में प्रवेश करेगी। वह वाहन दिनांक 01.01.2024 को प्रातः 02.00 बजे से प्रवेश करेगी ।