हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
ग्राम कुरकावली तहसील संभल मे गाटा संख्या 249 पर श्री अहसास गोस पुत्र श्री सरदार गोस नि0 नखासा सम्भल द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये की जा रही प्लाटिंग को तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से ध्वस्त कराया गया,
मौके पर श्री अनुज कुमार सिंह सिंह नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, श्री मो0 नाजिम अवर अभियंता जिला पंचायत सम्भल एवं थाना नखासा की पुलिस मौजूद रही, जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मे जो लोग प्लाटिंग का कार्य कर रहे है, उन्हें सूचित किया जाता है कि सभी लोग अपने - अपने मानचित्र स्वीकृत करा लें अन्यथा उन्हें भी धवस्त करने कि कार्यवाही की जाएगी.