25 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 450 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम नौसादर व शराब बनाने के उपकरण के साथ दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अवैध अमिश्रित कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खजनी के नेतृत्व में उ0नि0 जितेन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. जनार्दन गुप्ता पुत्र हरखू शाहू निवासी ग्राम भण्डरा थाना भण्डरा जनपद लोहरदग्गा झारखण्ड 2. घनश्याम राम पुत्र धनेश्वर राम निवासी सहिजना थाना सिसई जनपद गुमला झारखण्ड हाल पता बरपार बरगाह दुर्गा मार्का ईंट भट्ठा थाना खजनी जनपद गोरखपुर को 25 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 450 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम नौसादर व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 470/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवी पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1.उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना खजनी जनपद गोरखपुर
2.उ0नि0 अजय कुमार थाना खजनी जनपद गोरखपुर
3.का0 हिरन यादव थाना खजनी जनपद गोरखपुर
4.का0 अवधेश यादव थाना खजनी जनपद गोरखपुर
5.का0 जितेन्द्र कुमार थाना खजनी जनपद गोरखपुर