हम भारती न्यूज़
झूठ का पर्दा हटाने सच्चाई का साथ देने शकील खान विनय गुप्ता की रिपोर्ट
प्रयागराज से
वार्ड 89 दारागंज बक्सी खुर्द में भाजपा की जीत पर हुई माधव आराधना, मनाई गई खुशी। भारतीय जनता पार्टी के तीन राज्यों में बंपर जीत पर
वार्ड 89 दारागंज बक्सी खुर्द की पार्षद अनुपमा पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माधव आराधना करके। जीत की खुशी मनाई और उन्होंने कहा कि इस जीत में नारी सशक्तिकरण के लिए किए गए भाजपा मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है ।भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि भाजपा की यह जीत राष्ट्रवाद की जीत है ।धारा 370 ,राम मंदिर, धार्मिक स्थलों का विकास ने इस जीत को और बड़ा कर दिया। कांग्रेस की तुष्टिकरण की हार हुई। उक्त अवसर पर दिलीप मिश्रा, गोलू चौरसिया, विकास मिश्रा, पलक निषाद, मिथिलेश निषाद ,पवन यादव, सुनीता अवस्थी, प्रभु राज पाण्डेय कात्यानी पाण्डेय, संजय , पूजा निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।