यातायात पुलिस ने व्यापारियों के साथ सहजनवा ओवरब्रिज के पास जाम को लेकर बैठक की और पैदल मार्च किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में आज दिनांक 05.12.2023 को सहजनवा चौराहे पर यातायात का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने के दृष्टिगत थाना सहजनवा पर व्यापारी बंधुओ व सभासद गणों के साथ इसके समाधान के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया तथा साथ पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया । समाधान के दृष्टिगत तत्काल थाना पुलिस के साथ-साथ यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है । इस दौरान क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज, यातायात निरीक्षक, थानाध्यक्ष सहजनवा व चेयरमैन प्रतिनिधि उपस्थित रहें ।