हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
बिजली की धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक किसान की हुई मौत,एक घायल
बिजली के धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आये मंगलवार को दो किसानो में शामिल एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बिजली का झटका लगने से बीमार है जिसका इलाज चल रहा है। घटना पशुओं से फसल बचाने के लिए लगाये गए बिजली के तार की चपेट में आने से हुआ है। घटना के समय अपने खेत मे पटवन के लिए पाइप बिछाने का काम कर रहे थे इसी बीच इलाके में जंगली जानवरों जिनमे नीलगाय की बहुतायत है से बचाने के लिए किसान बिजली के तार से खेत की बाड़बंदी करते हैं लेकिन जानवरो से सुरक्षित रखने के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट में इंसान आ जाते हैं और अपनी जान गंवा बैठते हैं।घटना सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सलहा गाँव की है। मृतक की पहचान सलहा निवासी शारदा सिंह के पुत्र रजनीश कुमार के रूप में हुई। घायल का ईलाज सीएचसी गड़खा में चल रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेजा है वहीं बीमार पड़े रमाशंकर सिंह के पुत्र स्वेत कुमार सिंह का ईलाज चल रहा है।
