लापरवाही पूर्वक वाहन चालाते हुए गम्भीर रुप से घायल करने के आरोप में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट मानुष पारिक के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खोराबार आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 742/2023 धारा 279,308 भादवि से संबंधित अभियुक्त लालबचन निषाद पुत्र स्व0 रामधारी निषाद निवासी रामपुर डाड़ी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डिजायर को बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 13.12.2023 को कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर डाड़ी में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो के ऊपर अभियुक्त द्वारा गाड़ी चढ़ाकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया था । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 742/2023 धारा 279,308 भादवि पंजीकृत किया गया
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-
1. उ0नि0 शम्भू प्रसाद साहनी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
2. का0 सूरज सिंह थाना खोराबार जनपद गोरखपुर