कूटरचित दस्तावेजों द्वारा छलपूर्वक जमीन का बैनामा कर पैसा हड़प लेने के आरोप में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/ क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल के नेतृत्व में उ0नि0 शेर बहादुर यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-564/2023 धारा 420,406,506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.अलगू निषाद पुत्र स्व0 रामलगन निवासी मिर्जापुर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 2.भजुराम निषाद उर्फ भज्जु पुत्र स्व0 रामलगन निवासी मिर्जापुर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि वादिनी मुकदमा द्वारा दिनांक 03.04.2023 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि अभियुक्तों द्वारा कूटरचित दस्तावेजों को तैयार कर छलपूर्वक जमीन का बैनामा करके उनका पैसा हड़प लिया गया है जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी की टीम-
1. थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 शेरबहादुर यादव थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. का0 दीपक यादव थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4. का0 चन्दन भारती थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर