नगर निगम सदन की चतुर्थ बैठक शोक प्रस्ताव पारित कर स्थगित
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर निगम सदन की चतुर्थ बैठक आज सम्पन्न हुई। एजेण्डे के प्रथम बिन्दु के अनुसार तृतीय बैठक 30-08-2023 की कार्यवाही की पुष्टि थी जिसकी पुष्टि सर्वसम्मति से की गयी। पुष्टि के उपरान्त एजेण्डे के द्वितीय बिन्दु में नगर निगम गोरखपुर के प्रथम बोर्ड के पार्षद मो वाहिद का स्वर्गवास हो गया है तथा नगर निगम सीमान्तर्गत मानीराम के विधायक एवं नगर निगम, गोरखपुर के पदेन सदस्य चन्द्रेश पासवान का आकस्मिक निधन हो गया है। महापौर द्वारा शोक प्रस्ताव पारित किया गया तथा सभी उपस्थित पार्षदगण, अधिकारी/कर्मचारीगण अपने स्थान पर खड़े होकर दो मिनट मौन घारण करते हुए दोनों मृत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गयी। अन्त में महापौर द्वारा बैठक समाप्त करने की घोषणा की गयी। बैठक का संचालन अपर नगर आयुक्त/प्रभारी अधिकारी संसदीय दुर्गेश मिश्रा द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर लगभग सभी पार्षद उपस्थित रहे।
