पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा विभिन्न चौराहों एवं तिराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा आज दिनांक 13.12.2023 को काली मंदिर, गणेश चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, आजाद चौक, रुस्तमपुर चौराहा, टीपी नगर चौराहा ,नौसढ चौराहा एवं अन्य महत्वपूर्ण चौराहो/तिराहों पर विभिन्न समयों में मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था का सुगम संचालन सुनिश्चित कराया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया । चेकिंग के दौरान कुल 1355 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए जिनके विरुद्ध यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की गई ।