क्षेत्राधिकारी कैण्ट मानुष पारिक व थानाध्यक्ष कैण्ट रणधीर कुमार मिश्रा मय फोर्स द्वारा विभिन्न स्थलों पर अतिक्रमण हटाया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट द्वारा थाना कैण्ट पुलिस बल व यातायात पुलिस के साथ रेलवे रोडवेज बस स्टेशन व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया । साथ ही रेलवे रोडवेज बस स्टेशन पर खड़ी बसों को सुनियोजित तरीके से कतार में खडी करने व रूकने के जगहों को चिहिन्त करने के संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया एवं यातायात व्यवस्था का सुगमता से संचालन सुनिश्चित कराया गया । कार्यवाही का दौरान प्रभारी निरीक्षक कैण्ट, चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी, यातायात निरीक्षक/उ0नि0 एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।


