Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन हर घर जल के संबंध में ग्रामीण पेयजल पाइपलाइन से संबंधित समस्त कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

 प्रेस नोट


*सम्भल (बहजोई) 05 दिसम्बर 202 आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन हर घर जल के संबंध में  ग्रामीण पेयजल पाइपलाइन से संबंधित समस्त कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। 






      ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन की  कार्य की प्रगति के विषय में एक्स ई एन जल निगम ग्रामीण चन्द्रहास द्वारा   जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी  द्वारा कार्य दायी संस्था एसपीएमएल,एल सी इन्फ्रा, एनकेजी  से एफएसटीसी , ओवर हैड टेंक,सौलर पैनल , सडक मरम्मत तथा कार्य दायी संस्था के मरम्मत कार्य भुगतान आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एसपीएमएल को निर्देशित करते हुए कहा कि ओवर हैड टेंक के कार्य की गति को बढाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एक्स ई एन जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य दायी संस्था द्वारा जिन  खड़ंजा,कच्ची सड़क,इंटरलॉकिंग की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर कर लिया है उसका सत्यापन खंड विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी एवं जिल निगम द्वारा किया जाए, सत्यापन के पश्चात ही मरम्मत कार्य के भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

    जिलाधिकारी ने एक्स ई एन जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य दायी संस्था के कार्यों की मानिटरिंग  गम्भीरता से करना सुनिश्चित करें। 

         इस अवसर पर एक्स ई एन जल निगम ग्रामीण चन्द्रहास,एई जल निगम ग्रामीण चर्चित चौधरी,  जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं कार्य दायी संस्थाओं  के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies