हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
बंगरा सिरिसिया खुर्द गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम जारी
सारण जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के बंगरा सिरसिया खुर्द गांव में एक विवाहिता की हत्या करने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। मृतका की पहचान बंगरा सिरसिया खुर्द गांव निवासी सोनू गुप्ता के 24 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।मृतका का मायका छपरा शहर के बड़ा तेलपा में हैं। और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।मृतका के चाचा ने बताया कि शनिवार की शाम में कॉल आया कि ज्योति छत से गिर गयी है और उसकी मौत हो गयी है। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसके ससुराल पहुंचे। जिसके बाद देखा कि छत से नहीं गिरी है बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या की गयी है। मृतका के गले पर जख्म का निशान पाया गया है। मृतका के पति सोनू गुप्ता और उसके ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मृतका के पति सोनू गुप्ता बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है और वर्तमान में बिहार के मुजफरपुर में तैनात हैं। और छूटी पर घर आया था।

