फिरोजाबाद-एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा पुलिस बल के साथ फिरोजाबाद शहर में की गयी पैदल गश्त
गश्त के दौरान की गयी संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चैकिंग । साथ ही आमजन से संवाद स्थापित कर आमजनों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा,
शासन की मंशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चाक-चौबंद कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ फिरोजाबाद शहर में पैदल गश्त किया गया पैदल गश्त के दौरान महोदय द्वारा आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया व उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इस दौरान पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों को भी चैकिंग की गयी ।
महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि जनपदवासी संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखें एवं किसी भी प्रकार की घटना / समस्या होने पर तत्काल डायल-112 पर कॉल करें या सम्बन्धित थाने पर शिकायत करें । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी ।
इसी क्रम में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त किया गया