अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलीस की जुआ अड्डे पर दबंग छापेमारी,
कार्यवाही पोलिस स्टेशन शिरजगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत कुहा, में चल रहे 52 ताश पत्ते खेलते जुआ अड्डे पर LCB द्वारा छापामारी
2 लाख 98 हजार सहित 6 आरोपी पोलिस हिरासत में अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस की दबंग कार्यवाही,
फिलहाल 6 आरोपी फरार आरोपियों की तलाश पोलिस द्वारा की जा रही है
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट
(शिरजगांव कस्बा,)
दिनांक 3, दिसंबर 2023 को शिरजगांव कस्बा पोलिस स्टेशन अंतर्गत ग्राम पंचायत कुहा में एक खेत में चल रहे 52 ताश पत्ते जुआ अड्डे की गुप्त माहिती के आधार पर पेट्रोलिंग कर रहे अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस को जानकारी मिली के ग्राम पंचायत
कुरहा से कुंडवर्धा गांव के रोड के बाजू में एक खेत में सार्वजनिक ठिकान पर 52 ताश पत्तों का जुआ बड़े जोश खरगोश के साथ बिना किसी डर के जुआ चल रहा है, पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी कार्रवाई की कार्यवाही में जुआ खेलते 6 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया आरोपियों के पास से 5 मोटर सायकल कीमत 2 ,40,000 रुपए 5 मोबाइल फोन कीमत₹23,000 नगदी रकम 35,300 का जुआ खेलते जुआरियों से साहित्य सहित ऐसे कुल मिलाकर 2 ,98,350 रुपये का मुद्देमाल जप्त किया गया, पकड़े गये आरोपियों से घटनास्थल से भेज गए आरोपियों के नाम की जानकारी ली आरोपियों ने पुलिस को जुआ खेलते आरोपियों के बारे में जानकारी दी आरोपियों के नाम कुछ इस प्रकार है जिन्हें हिरासत में लिया गया 1-शेख मोसम, शेख बशीर वय 25 वर्ष रा करजगांव-2-अमित रूपराव डाशवरे वय 24 वर्ष-,3-गफ्फार बैग मोहम्मद बैग 42 वर्ष,4-दीपक संजय नवेल 30 वर्ष सभी रहेवासी कुरहा,5-अमोल पांडुरंग कुस्त कर 28 वर्ष रहेवासी तलेगांव,6-किसन रामरावजी बोबडे वय50 वर्ष रा ,लाखनवाड़ी, पोलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार आरोपी के नाम कुछ इस प्रकार बताए गए हैं जैसे,रविंद्र मानकर रहेवासी करजगांव, दूसरा मोहन खरे, रा, ग्राम पं कुरहा,3-प्रकाश बोरवर निवासी ग्राम पंचायत कुहा,4-योगेश वानखेडे रहेवासी कांडली अंबाडा,
आगे की कार्यवाही अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस निरीक्षक, किरण वानखडे इनके मार्गदर्शन में ए पी आय सचिन पवार, हेड कांस्टेबल युवराज मानमोठे, स्वप्निल तंवर, रविंद्र वहाड़े,पी सी सागर नाठे,डि पी सी, गेठे ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया, आगे की जांच पड़ताल शिरजगांव ज कस्बा पोलिस कर रही है